क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहते हैं - खड़गे
नई दिल्ली, 20 जून - कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि जो युवा महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ दूसरी जगहों पर विरोध कर रहे हैं, उनकी दिशा को भटकाया जाए। क्या ये 46,000 युवकों को तैयार करके आरएसएस में लाना चाहते हैं। क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि 4 साल ट्रेनिंग देकर उसके बाद उसे छोड़ देना। आप सिर्फ़ 4 साल तक ट्रेनिंग और उन्हें स्टाइपेंड देकर उन्हें चुनाव तक व्यस्त रखने के लिए यह काम कर रहे हैं।
#युवकों
#तैयार
#आरएसएस
#खड़गे