कांग्रेस के शासन में देश का मान-सम्मान और इज्जत गिरी - शिवराज चौहान

जबलपुर, 03 जुलाई - एक जनसभा में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "कांग्रेस के शासन में देश का मान-सम्मान और इज्जत गिरी। अगर आतंकवाद पैदा हुआ तो कांग्रेस के कारण हुआ। कांग्रेस की तुष्टीकरण के कारण राजस्थान की घटना(उदयपुर हत्याकांड) हुई। महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार रहते हुए हत्या हो जाती है।"

#कांग्रेस
#शासन
#देश
# इज्जत
#शिवराज चौहान