मैंने इतना बड़ा अपराध किया है तो आइए मुझे गिरफ्तार करिए - हेमंत सोरेन
रांची, 3 नवंबर - झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का कहना है कि आप झारखंडियों से क्यों डरते हैं? उन्होंने कहा कि मुझे ED ने आज तलब किया है जबकि आज छत्तीसगढ़ में मेरा पहले से ही एक कार्यक्रम है। अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो। क्यों हो रही है पूछताछ... ईडी कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इन लोगों ने हमेशा से यहां के आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को बर्बाद करने का काम किया है। यह लोग कभी नहीं चाहते की यहां के आदिवासी, दलित, पिछड़े कभी आगे बढ़े। इन लोगों को आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों से चिढ़ लगती है। अपने आवास के बाहर जमा हुए अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहा कि वतर्मान की गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र सरकार बनने के बाद से शुरू हुआ था। कई बार हमारे विरोधियों ने अपनी चाल को अंजाम देने का काम किया और हर बार उनको मुंह की खानी पड़ी है।