मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा डर होशियारपुर से हैं- सोम प्रकाश
चंडीगढ़, 20 नवंबर- आज पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ और केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को सबसे ज्यादा डर होशियारपुर से लगता हैं, क्योंकि पिछले चुनाव में उन्हें यहां हार का सामना करना पड़ा था और यहां वह चौथे स्थान पर रहे थे।