शंभू बॉर्डर पर डटे किसान, आज फिर करेंगे दिल्ली मार्च, कल पुलिस ने दागे थे आंसू गैस के गोले

नई दिल्ली, 14 फरवरी - दिल्ली मार्च के लिए पंजाब और हरियाणा के किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं। मंगलवार को पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे थे। इसके बाद पुलिस और किसानों के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी। सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। किसानों को रोकने के लिए इन सीमाओं पर सीमेंट और लोहे की बैरिकेडिंग भी की गई है। इसके अलावा किसानों को रोकने के लिए कटीले तार और कंटेनर भी रखे गए हैं। किसानों ने मंगलवार शाम को फिर कहा कि वह सुबह फिर दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे। किसानों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।