पेरिस ओलंपिक 2024 पर बॉक्सर निखत ज़रीन का बयान 

कोलकाता, 8 मार्च - पेरिस ओलंपिक 2024 पर बॉक्सर निखत ज़रीन ने कहा, "ओलंपिक को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरा पहला ओलंपिक है। मेरा सपना है कि मैं ओलंपिक में मेडल जीतूं। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मैं अपना 100% दूं और मेडल के साथ वापस आकर अपने देश का नाम रोशन करूं।"

#पेरिस ओलंपिक 2024
# बॉक्सर निखत ज़रीन