बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर अरुण साव का बयान 

बेमेतरा (छत्तीसगढ़), 27 मई - बेमेतरा में एक बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "घटना के तुरंत बाद प्रशासन बचाव और राहत कार्य में जुट गई। आस-पास से फायर ब्रिगेड और टीम बुलाई गई। लगातार प्रशासन मलबा हटाने का काम कर रही है। बारूद की फैक्ट्री है इसलिए बहुत सावधानी से मलबा हटाने का काम हो रहा है। सेना के विशेषज्ञों को भी हमने बुलाया है। सरकार ने पहले ही जांच का निर्णय किया है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई जी जाएगी। 
 

#बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में विस्फोट की घटना पर अरुण साव का बयान