रूसी सेना के शिकंजे में पंजाब और हरियाणा के युवाओं की भारत लौटने की उम्मीद जगी

कलनौर, 9 जुलाई (पूरेवाल)- नए साल पर रूस घूमने गए पंजाब और हरियाणा के 7 युवक जिन्हें रूसी सेना ने जबरन हिरासत में ले लिया और उनसे सेना का काम करवाया जा रहा था, उन युवकों ने एक वीडियो जारी कर भारत वापसी की गुहार लगाई थी। अब उक्त युवकों के भारत लौटने की उम्मीद की किरण जगी है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र कुमार नीति विज ने बातचीत के दौरान कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट के तहत रूस के दौरे पर गए हैं। उन्होंने इन युवाओं की भारत वापसी पर चर्चा की है। इन युवाओं में जिला गुरदासपुर के कलानौर अंतर्गत गांव डेयरीवाल किरण का गगनदीप सिंह भी शामिल है।