कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत पर पीजीआई के डॉक्टर भी हड़ताल पर
नई दिल्ली, 12 अगस्त -कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की छात्रा की मौत के मामले में चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर भी हड़ताल पर कोलकाता के मेडिकल कॉलेज की छात्रा की ड्यूटी के दौरान मौत पर सारे देश के डॉक्टर लामबंद हो गये हैं इसी कड़ी में चंडीगढ़ के मेडिकल छात्रों ने भी सड़क पर अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। मेडिकल छात्रा ने बताया कि हमारे पीजीआई में सिर्फ इमरजेंसी चालू है बाकी ओपीड़ी और वार्डस बन्द हैं। कुल मिलाकर 1500 डॉक्टर हड़ताल पर हैं। हमारा ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी कुछ मांगे नहीं मान ली जायेंगी।
#कोलकाता में मेडिकल कॉलेज