रेल हादसों को अंजाम देने की हो रही साज़िश

रेल विभाग इन दिनों आतंक की बड़ी साज़िश से जूझ रहा है। हाल ही में उस समय हड़कम्प मच गया जब दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर बुरहानपुर ज़िले के रेल ट्रैक पर सेना की स्पेशल ट्रेन को निशाना बनाने के लिए दस डेटोनेटर रखे गए थे। यह घटना 18 सितम्बर की है। सागफाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रैक से डेटोनेटर जब्त किए गए। इस दौरान ट्रैक से जब सेना की एक ट्रेन गुजरी तो विस्फोट हुआ। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। 
हाल ही में रेलवे ट्रैक पर गड़बड़ी कर ट्रेनों को बेपटरी करने के प्रयास किए गए हैं। बता दें कि फरवरी 2024 में तमिलनाडु के मदुरै में वांची मनियाची जंक्शन और तिरुनेलवेली जंक्शन के बीच वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फैंके गए, जिसमें 9 खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। 12 जुलाई, 2024 पश्चिम बंगाल में दुबराजपुर-चिनियाल सेक्शन के पास रेलवे ट्रैक पर कब्जा और रेलवे ट्रैक तोड़ने की कोशिश की गई। इस मामले में शेख लादेन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया। 1 अगस्त, 2024 को लखनऊ डिवीज़न के लालगोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक साइकिल और गैस सिलेंडर रखा मिला। केस में गुलज़ार नाम का आरोपी गिरफ्तार किया गया। 5 अगस्त को लखनऊ डिवीजन के लालगोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और साइकिल मिलीए इस बार गुफरान नाम का आरोपी पकड़ा गया। 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कानपुर में गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके से एक पुरानी पटरी का टुकड़ा और लोहे का क्लैंप मिला। 5 अगस्त को लखनऊ डिवीजन के लालगोपालगंज स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और साइकिल मिला, इस बार गुफ रान नाम का आरोपी पकड़ा गया। 17 अगस्त को कानपुर में गोविंदपुरी और भीमसेन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। मौके से एक पुरानी पटरी का टुकड़ा और लोहे का क्लैंप मिले। 18 अगस्त को मध्य प्रदेश के जबलपुर में गढ़ा के पास रेलवे लाइन पर कुछ लोहे की छड़ें पड़ी मिलीं। शुरुआती जांच में पता चला कि किसी ने रेलवे की छड़ें चुराकर ले जाने की कोशिश की थी। 20 अगस्त को प्रयागराज के पास रेलवे ट्रैक पर बाइक का अलॉय व्हील रखा मिला। ट्रेन इससे टकरा कर रुक गई। पास ही झाड़ियों में एक प्लास्टिक बैग मिला।  24 अगस्त को राजस्थान के अजमेर ज़िले में जवाई बांध और बिरोलिया के बीच रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखे मिले। 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद ज़िले में कायमगंज-शमशाबाद के बीच रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा टुकड़ा रखा मिला। 28 अगस्त को राजस्थान के बारां में छबड़ा गुगोर और भुलोन के बीच रेलवे ट्रैक पर एक बाइक का स्क्रैप रखा मिला, जिससे मालगाड़ी टकरा गई। 30 अगस्त को तेलंगाना के रंगारेड्डी में लिंगमपल्ली और हफीजपेट स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर लोहे की रॉड मिली। 30 अगस्त को झारखंड के पलामू ज़िले के डाल्टनगंज और कजरी सेक्शन के बीच रेलवे ट्रैक से कुल 100 पेंड्रोल क्लिप चोरी कर ली गई।  4 सितम्बर को शिवपुरी-पाडर खेड़ा स्टेशन के बीच बीना-ग्वालियर पैसेंजर ट्रेन पत्थर से टकरा गई, जांच में ट्रैक के दोनों ओर पत्थर के निशान मिले। 4 सितम्बर को महाराष्ट्र के सोलापुर ज़िले के कुर्दुवाड़ी स्टेशन यार्ड के पास ट्रैक पर एक बड़ा फाउलिंग मार्क स्टोन मिला। 8 सितम्बर को राजस्थान के अजमेर ज़िले में पट्टियों पर सीमेंट के ब्लॉक डालकर एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। 9 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के कानपुर में बैरागपुर और उत्तरीपुरा के बीच ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साज़िश की गई थी। 20 सितम्बर को गुजरात के सूरत में अज्ञात लोगों ने अप लाइन की पटरी से फिश प्लेट और कीज़ हटा दी थी। उन्हें उसी पटरी पर रख दिया था।22 सितम्बर को कानपुर में प्रेमपुर स्टेशन पर 5 किलो का खाली सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर रखा मिला। ये सब किसी सोची समझी साज़िश के तहत किया जा रहा लगता है। क्या किसी बड़ी रेल दुर्घटना को अंजाम देने की साज़िश की जा रही है?
 

-मो. 92191-79431