हांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


हांसी, 11जनवरी (ललित भारद्वाज): हांसी में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । बदमाशों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों की टांगों पर गोलियों लगी। दोनों बदमाशों ने बीते सप्ताह नारनौंद में एक युवक साहिल की हत्या की थी । इस मुठभेड़ में हांसी स्पेशल स्टाफ की टीम ने भैणी अमीरपुर निवासी अमन उर्फ अजय और उसके साथी राहुल पेटवाड़ को पकड़ा है। पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था पर आरोपियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे दोनों बदमाश पैरों में गोली लग गई जिससे वह दोनों घायल हो गए।

#हांसी