दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया
दिल्ली, 16 जनवरी - कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रिस्पांस बहुत अच्छा है, जो हम 12-15 दिनों से घूम रहे थे तो एक जनरल मूंड की बात होती है कि लोगों के मन में क्या है? और उसको भांपने की कोशिश की और वो दिखा भी। वहीं आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक बहुत बड़ी निराशा है कई लोगों पर नाराजगी बहुत है। क्योंकि 'आप' ने पिछले दस सालों में सिर्फ बातें की हैं और बातें करने के लिए सिर्फ 'आप' के एजेंट आए। जहां तक बीजेपी का सवाल है बहुत ज्यादा उससे लोगों को उम्मीद दिखती नहीं है। क्योंकि उसका जो पारम्परिक वोटर है कुछ ऐसा दिखा नहीं मुझे कोई बड़े उसकी तरफ लोग आकर्षित है। अब उनको कांग्रेस में एक विकल्प दिखने लगा है।