कुत्ते की उत्पत्ति किस जानवर से हुई है?

‘दीदी, कहा जाता है कि हर जानवर की किसी न किसी अन्य जानवर से उत्पत्ति हुई है।’
‘हां, यह बात तो सही है।’
‘तो कुत्ते का ओरिजिन यानी उसकी उत्पत्ति क्या है?’
‘दरअसल, कुत्ता परिवार के सभी जीवित सदस्य एक भेड़ियानुमा प्राणी के वंशज हैं, जिसे टोमारकटस कहते हैं। यह प्राचीन प्राणी जिसे ‘कुत्तों का पिता’ भी कहा जाता है, लगभग 1,50,00,000 वर्ष पहले घूमा करता था।’ 
‘टोमारकटस भी किसी का वंशज होगा?’
‘हां, वह एक छोटे, नेवले जैसे प्राणी का वंशज था, जिसे मियासिस कहते हैं। वह तकरीबन 4,00,00,000 वर्ष पहले रहता था। यह प्राणी भालुओं व रैकूनों का  दूर का रिश्तेदार था।’
‘इसका मतलब तो यह हुआ कि कुत्ते आज भालुओं व रैकूनों के करीबी जीवित रिश्तेदार हैं।’
‘यह बात तो है। लेकिन दिलचस्प यह है कि इंसान पालतू कुत्ते को पसंद करता व उसके साथ रहता है, फिर भी आमतौर से भेड़ियों, सियार, जंबुक व लोमड़ी जैसे पशुओं से नफरत करता व डरता है, जिन्हें जंगली कुत्ते भी कहा जाता है।’ 
‘तो पालतू कुत्ते टिपिकल जंगली कुत्तों जैसे भेड़िये, सियार व जंबुक की खाल के नीचे आपस में भाई हैं।’
‘हां, ये सभी कुत्ता परिवार की सबसे पहली शाखा जीनस एनिस से संबंधित हैं। सभी आपस में इतने करीबी रिश्तेदार हैं कि पालतू कुत्ते भेड़िये, सियार व जंबुक से बच्चे पैदा कर सकते हैं, लेकिन वह लोमड़ी से इंटरब्रीड नहीं कर सकते।’
‘क्यों?’
‘चूंकि लोमड़ी का संबंध कुत्ता परिवार की दूसरी शाखा से है।’
‘वैसे इंसान ने कुत्तों को पालतू कैसे बनाया होगा?’
‘प्राचीन समय में इंसान ने जंगली कुत्तों के कुछ बच्चों को अपने पास रखा होगा और जब इंसान अधिक सभ्य हुआ तो उसने पाया कि कुत्ता उसका अच्छा दोस्त है, जो उसके घर व मवेशी की सुरक्षा करने में मदद करता है। फिर वक्त के साथ विशेष उद्देश्यों के लिए कुत्तों की अलग-अलग ब्रीड्स विकसित की गईं। मसलन, लम्बी नाक वाले कुत्ते शिकार को सूंघने के लिए ब्रीड किये गये।’
-इमेज रिफ्लेक्शन सेंटर 

#कुत्ते की उत्पत्ति किस जानवर से हुई है?