सब रजिस्ट्रारों की हड़ताल के कारण डी.सी. ने सुपरिंटेंडेंट व कानूनगो को सौंपा रजिस्ट्रियां करने का काम

लुधियाना, 4 मार्च (परमिंदर सिंह आहूजा) - सब रजिस्ट्रारों की हड़ताल के चलते डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने सुपरिंटेंडेंट और कानूनगो को रजिस्ट्रियां करने का जिम्मा सौंप दिया है और उन्हें तुरंत दफ्तर में हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

#सब रजिस्ट्रारों
# डी.सी.
# सुपरिंटेंडेंट
# कानूनगो
# रजिस्ट्रियां