धूमधाम से मनाया जा रहा होली का पर्व, बच्चों में दिख रहा भारी उत्साह
रादौर, 13 मार्च (कुलदीप सैनी) - देशभर की तरह रादौर में भी होली पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली पर्व को लेकर जहां रादौर के पश्चिमी यमुना नहर के किनारे लोगों ने होलिका पूजन किया, वहीं बाजारों में सजी रंग गुलाल की दुकानों से जमकर खरीदारी भी की। होली पर्व को लेकर छोटे बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, दुकानों पर सजी विभिन्न प्रकार की पिचकारियों व रंगों की दुकानों पर बच्चों की भीड़ उमड़ रही है। वही राधा कृष्ण मंदिर रादौर के पुजारी पंडित भगवती प्रसाद शुक्ल ने होली के पर्व के मनाने के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि होली का पर्व मिलजुलकर मनाना चाहिए। इस पर्व पर हम सभी को अपनी सभी बुराइयों को होली में दहन कर देना चाहिए।
#होली
# बच्चों