बेगूसराय में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत


 बेगूसराय, 30 मार्च -  बेगूसराय में गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कीर्ति टोल आहोक घाट गांव के समीप गंडक नदी की है। मृतकों की पहचान आहोक घाट निवासी रबिन यादव के पुत्र आरव कुमार (8) और अमरजीत यादव के पुत्र सूरज कुमार (6) के रूप में हुई है।

#बेगूसराय