हरियाणा में बिजली में बिजली मंहगी   


नई दिल्ली, 2 अप्रैल - हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है. घर या दुकानों में बिजली की खपत पर अब ज्यादा पैसे देने होंगे. दरअसल, हरियाणा की इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कंपनी (HERC) ने बिजली के नए टैरिफ तय किए हैं, जिसमें पिछले साल के मुकाबले प्रति किलोवॉट 20-30 पैसे की बढ़त की गई है. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए HERC ने बिजली के दाम 20 पैसे बढ़ाए हैं. अब 0 से 50 यूनिट की स्लैब के लिए 2.20 रुपये प्रति किलोवॉट देने होंगे, जो पहले 2 रुपये थे. ऐसे ही, 51 से 100 यूनिट के बीच बिजली खपत होने पर 2.50 रुपये की जगह 2.70 रुपये देने होंगे.

#हरियाणा