रात करीब 1 बजे धमाका हुआ::मनोरंजन कालिया
जालंधर , 8 अप्रैल - भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा, "रात करीब 1 बजे धमाका हुआ...मैं सो रहा था, मुझे लगा कि ये गड़गड़ाहट की आवाज है...बाद में मुझे बताया गया कि धमाका हुआ है...इसके बाद मैंने अपने गनमैन को पुलिस स्टेशन भेजा...CCTV की जांच की जा रही है, फोरेंसिक विशेषज्ञ भी यहां मौजूद हैं..."
#मनोरंजन कालिया