कटरा-सांगलदान लिंक पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया


कटरा, 15 अप्रैल - जम्मू-कश्मीर | कटरा-सांगलदान लिंक पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के कटरा-सांगलदान खंड के अंतिम खंड का उद्घाटन करेंगे। यह 272 किलोमीटर लंबी परियोजना है।

#कटरा-सांगलदान लिंक