भारत का सबसे बड़ा छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट

देश की आर्थिक राजधानी एवं मायानगरी मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल क्रमांक-दो देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, एयर टर्मिनल है। यह सर्वाधिक आधुनिक सुविधाओं वाला चार मंजिला भवन है।
एयरपोर्ट, एयर टर्मिनल, ऐरोड्रम, हवाई अड्डा आदि ये सब लगभग समान भावार्थ प्रगट करते हैं। यहां हम अपने देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट अर्थात शिवाजी टर्मिनल-2 की चर्चा कर रहे हैं। यह देश ही नहीं अपितु दुनियां में भी सबसे विशिष्ट स्थान पर है। यह कई मामलों में दुनियां में अग्रणी स्थान पर है।
इस चार मंजिला वर्टिकल टर्मिनल की छत 42 मीटर ऊंची है। इस छत को बनाने में 20 हजार टन स्टील लगा है। इस टर्मिनल में 192 स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट हैं। 135 एग्जिट पाइंट हैं। 60 इमीग्रेशन काउंटर हैं। टर्मिनल में 5 हजार कारों के लिए मल्टीपल पार्किंग की व्यवस्था है। यहां व्यस्त समय में प्रति घंटे के भीतर 42 विमान आते जाते हैं। इस मामले में लंदन और सिंगापुर के एयरपोर्ट भी इससे छोटे हैं। 
यह भारत के दिल्ली स्थित प्रसिद्ध इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल-3 से भी श्रेष्ठ है। इससे सुविधाओं के मामले में और क्षेत्रफल के मामले में लंदन के हीथ्रो और सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट को भी पीछे छोड़ दिया है, पछाड़ दिया है। शिवाजी टर्मिनल-2 की वार्षिक क्षमता 4 करेड़ यात्रियों को सुविधाएं देने की है। इस एयरपोर्ट को जी.वी.के. ग्रुप ने तैयार किया है।
यह टर्मिनल 4.39 लाख वर्ग मीटर में फैला है। इसकी क्षमता सालाना 4 करोड़ यात्रियों को समस्त सुविधाएं देने एवं किसी भी समय 100 विमान को पार्क करने की है। व्यस्त समय में यहां 10 हजार यात्री चेक इन व चेक आउट कर सकते हैं। क्षेत्रफल, सुविधाओं आदि सभी मामले में लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट एवं सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट से भी बड़ा है। 
मुंबई के शिवाजी एयरपोर्ट/टर्मिनल -2 में 16 लाउंज, 11 हजार सीट्स व 10 लगेज ट्रांसफर बेल्ट, 48 एस्केलेटर्स, 73 लिफ्ट, 25 लिंक ब्रिज और 52 बोर्डिग ब्रिज हैं। यहां एक डे होटल और एक ट्रांजिट होटल की भी सुविधा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित इस सबसे बड़े एयरपोर्ट तक पहुंचने में लगने वाले समय को बचाने के लिए 6 लेन एलिवेटेड रोड के जरिए वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से टर्मिनल -2 को जोड़ा गया है। अंग्रेजी के एक्स के आकार में बने इस टर्मिनल में तीन किलोमीटर लंबी आर्ट गैलरी भी है। इसमें देश की कल्चर और आर्ट से जुड़ी सात हजार से ज्यादा पेंटिंग्स लगी हैं। यह सुविधा की अनूठी आर्ट गैलरी है। इस एयरपोर्ट में कैमरे, कम्प्यूटर एवं प्रत्यक्ष आंखों से हजारों लोग चौबीसों घंटे चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए नज़र रखते हैं। देश का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट अपने आप में अद्भुत एवं अद्वितीय है। (उर्वशी)

#भारत का सबसे बड़ा छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट