ग्वालियर में लगातार बारिश के कारण जलभराव देखने को मिला 

ग्वालियर (मध्य प्रदेश), 18 जुलाई - ग्वालियर में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शहर के कुछ इलाकों में जलभराव देखने को मिल रहा है। घरों में भी पानी घुस गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, ग्वालियर में धंसती और टूटती सड़कों ने शहर का बुरा हाल कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया है। 
 
मानसून के दस्तक के बाद से तेज बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग के द्वारा कई जिलों में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

#ग्वालियर
# बारिश
# जलभराव