मरीजों को लगा बड़ा झटका, आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज रात 12 बजे से बंद

कुरुक्षेत्र, 7 अगस्त - हरियाणा में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को आज से बड़ा झटका लगा है।  आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज रात 12 बजे से बंद कर दिया है। यह फैसला भारतीय चिकित्सा संघ (IMA) की आपात बैठक के बाद लिया गया, जिसमें सरकार से बकाया राशि पर ब्याज समेत भुगतान को लेकर सहमति नहीं बन पाई। IMA के अनुसार, लंबे समय से प्राइवेट अस्पतालों की पेमेंट अटकी हुई थी। कई दौर की बातचीत के बावजूद सरकार केवल आश्वासन देती रही। आखिरकार हड़ताल का ऐलान किया गया। हड़ताल की घोषणा के कुछ घंटों बाद सरकार की ओर से करीब 245 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई, लेकिन अस्पतालों का कहना है कि अभी भी 490 करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है। IMA के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि जब तक पूरी बकाया राशि का निपटान और भविष्य में समय पर भुगतान की गारंटी नहीं मिलती, सामान्य मरीजों का इलाज नहीं किया जाएगा। केवल आपातकालीन और गंभीर मामलों में ही चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। इस हड़ताल से प्रदेश भर के हजारों मरीजों की इलाज व्यवस्था प्रभावित हो गई है। आयुष्मान योजना की साख पर सवाल खड़े हो गए हैं और गरीब मरीजों को अब सरकारी अस्पतालों का रुख करना पड़ेगा।

#मरीजों
# आयुष्मान कार्ड
# धारकों
# इलाज