श्रीसन मेडिकल के मालिक एस. रंगनाथन गिरफ्तार, कफ सिरप पीने से हुई थी कई बच्चों मौत

भोपाल, 9 अक्टूबर- मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए श्रीसन मेडिकल के मालिक एस. रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले छिंदवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेन्नई, तमिलनाडु निवासी श्रीसन फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक रंगनाथन पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे ने बताया कि श्रीसन फार्मा के मालिक एस. रंगनाथन को कल रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें चेन्नई (तमिलनाडु) की एक अदालत में पेश किया जाएगा और ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उन्हें छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) लाया जाएगा।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ' कफ सिरप पीने से अब तक 20 बच्चों की जान जा चुकी है। यह आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में तीन और बच्चों की मौत हो गई है। अब गिरफ्तारी के बाद एस. रंगनाथन से पूरे मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

#श्रीसन मेडिकल के मालिक एस. रंगनाथन गिरफ्तार
# कफ सिरप पीने से हुई थी कई बच्चों मौत