अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन का निधन
चंडीगढ़, 9 अक्तूबर - अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मण का निधन हो गया है। मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले वरिंदर सिंह घुम्मण को द हीमैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। वह प्रमुख भारतीय प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर, एक्टर और डेयरी किसान थे। वे दुनिया के पहले शुद्ध शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर माने जाते थे और भारत के बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में एक प्रेरणा स्रोत हैं।
घुम्मण ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी भारत का नाम रोशन किया। वरिंदर घुम्मन कई पंजाबी व हिंदी फिल्मों मे एक्टिंग कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान सहित कई बड़े सितारों के साथ भी काम किया है।
#अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर
# वरिंदर घुम्मन