कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के घर 62 घंटे चली रेड


होशियारपुर, 31 जनवरी (बलजिंदर पाल सिंह) - होशियारपुर में जोधामल रोड पर कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड तीसरे दिन सुबह 12:15 बजे खत्म हो गई। 28 जनवरी को सुबह 6:30 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई तीन दिन तक चली। इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम डॉक्यूमेंट्स चेक करने और पूछताछ में बिज़ी रही, जबकि किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की इजाज़त नहीं थी। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने अरोड़ा से एक कंपनी और चंडीगढ़ और मोहाली में कई प्रॉपर्टीज़ के बारे में पूछताछ की। पिछले 62 घंटों से चल रही जांच के दौरान टीम ने अरोड़ा से डिटेल में पूछताछ की। 30 जनवरी को सुबह 12:15 बजे चार गाड़ियां अरोड़ा के घर में घुसीं और उसके बाद जांच एजेंसियों के अधिकारी घर से निकल गए।

#कांग्रेस