मुश्किल हुई म्यूचुअल फंडों की राह, यहां निवेश कर सकते है निवेशक

मुंबई, 2 फरवरी (एजेंसी):  दीर्घावधि पूंजीगत लाभ के साथ.साथ लाभांश वितरण पर कर लगाए जाने से म्यूचुअल, फंड में निवेश थोड़ा प्रभावित होगा। कुछ विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि सरकार के इस फैसले से बीमा कंपनियों के यूलिप प्लानों में निवेश बढ़ सकता है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पेश बजट के मुताबिक शेयर बाजार उन्मुख म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को वितरित आय पर 10 प्रशित कर देना होगा। इसके अलावा शेयर बाजारों से दीर्घावधि में पूंजीगत लाभ (एक लाख रुपए से अधिक) पर भी 10 प्रतिशत कर लगाए जाने का प्रस्ताव किया गया है।