निवेशकों को आकर्षित करने हेतु दुबई में रोड-शो आयोजित

शिमला, 26 जून (अ.स.) : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दुबई में सीआईआई हिमाचल चैप्टर के सहयोग से रोड-शो आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में निवेश की अपार संभावनाएं विद्यमान है तथा सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने उद्यमियों से आगे आकर इन अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। समारोह का आयोजन इंडियन बिजनेस एण्ड प्रोफैशनल कॉउंसिल (आईबीपीसी) द्वारा किया गया। रोड-शो में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए उद्यमियों का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे यूएई के लोगों की भारत में निवेश करने के प्रति रुचि व प्रतिबद्धता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले चार-पांच वर्षों में आशातीत बदलाव आया है और हिमाचल प्रदेश ने भी इन वर्षों में खुद को काफ ी मजबूत किया है। उन्होंने उद्योग जगत के लोगों को हिमाचल में विद्यमान निवेश की संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। उद्योग मंत्री ब्रिकम सिंह ने यूएई में रह रहे विभिन्न राज्यों के भारतीयों की अपने देश के सत्त विकास के प्रति भावनाओं की सराहना की। उन्होंने यूएई में भारतीय व्यापारिक समुदाय को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए उनका आह्वान किया कि वे यहां निवेश करके राष्ट्र के विकास और लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में अपना योगदान दें। संयुक्त अरब अमीरात में भारत के राजदूत नवदीप सूरी ने यूएई और भारत के बीच प्रगाढ़ एवं निरंतर बढ़ते संबंधों के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंधों के कारण द्विपक्षीय संबंध नई ऊंचाईयों तक पहुंचे है। आईबीपीसी, दुबई के अध्यक्ष निमीश मकवाना ने मुख्यमंत्री और सभी उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का रोड-शो में शामिल होने का आभार व्यक्त किया। आईबीपीसी दुबई के सुरेश कुमार ने भारतीय अर्थव्यवस्था की उच्च विकास दर की सराहना की। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास विपुल ने भी हिमाचल प्रदेश निवेश रोड-शो में दर्शकों को संबोधित किया। हिमाचल प्रदेश सीआईआई के अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश के साथ उनके बीस वर्षों के निवेश के अनुभव को सांझा किया। निदेशक उद्योग हंस राज शर्मा, विशेष सचिव आबिद हुसैन सादीक, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विनय सिंह, उद्योग के प्रतिनिधि तथा उद्यमी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।