ब्यास दरिया में छोड़े 22 और घड़ियाल, संख्या हुई 47

हरिके पत्तन, 14 मार्च (रितू कुन्द्रा) : जंगली जीव व वण विभाग पंजाब द्वारा घडियाल प्रोजैक्ट तहत ब्यास दरिया में 22 और घडियाल छोडे गए। उलेल्खनीय है कि ब्यास दरिया में घड़ियाल छोड़ने को लेकर विभाग द्वारा लम्बे समय से प्रोजैक्ट बनाया गया था लेकिन किसानों के विरोध कारन यह प्रोजैक्ट कई बार लागू नहीं हुआ लेकिन 25 दिसम्बर 2017 को इस घड़ियाल प्रोजैक्ट की शुरूआत करते चुप चाप ही ब्यास दरिया में 10 घड़ियाल छोड़े गए और इस उपरांत दूसरे पड़ाव में 31 जनवरी को 15 घड़ियाल और छोडे गए थे और आज तीसरे पड़ाव तहत ब्यास दरिया के गगड़ेवाल क्षेत्र में आज 22 घड़ियाल और छोड दिए गए जिन में 18 मादा और 4 नर घड़ियाल हैं। इस संबंधी मुख्य जंगली जीव वार्डन कुलदीप कुमार ने बताया कि घड़ियाल प्रोजैक्ट तहत इस सीजन में कुल 50 घड़ियाल छोडे जाने है और तीन पड़ाव में 47 घड़ियाल छोड़ दिए गए है और बाकी  के घड़ियालों को छत्तीसगढ़ चीडिया घर में विभाग ने रिसर्च लिए आपने निगरानी लिए रखा है। इस मौके चीडिया घर के डायरेक्टर एम. सौदागर, डी.एफ.ओ चरनजीत सिंह, डब्लूय. डब्लूय. एफ की सीनियर प्रोजैक्ट अधिकारी मैडम गीतांजलि कंवर, रेंज अधिकारी हरपिंदर सिंह भी उपस्थित थे।