दसुहा के साथ लगते ब्यास दरिया मे जलस्तर बढने का खतरा 

दसुहा, 01 सितंबर - (इन्द्रजीत शर्मा) - हिमाचल मे लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण दसुहा के साथ लगते ब्यास दरिया में पानी आने का खतरा बढ़ गया है। वहीं इस संबंधी दसूहा के तहसीलदार किरणदीप सिहं भुल्लर ने 'अजीत समाचार' संवादाता को बातचीत के दौरान बताया कि दसुहा प्रशासन द्वारा बाढ़ कंट्रोल ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मुस्तैद हैं एवं बाढ़ से निपटने हेतू सभी प्रबन्ध मुकम्मल किए गये है।

#दसुहा
# ब्यास दरिया
#जलस्तर
#बढने
# खतरा