पनबस वर्करों की राज्य स्तरीय हड़ताल स्थगित


अमृतसर, 17 जुलाई (गगनदीप शर्मा) : पनबस वर्करों की राज्य स्तरीय हड़ताल ट्रांसपोर्ट मंत्री अरूणा चौधरी के साथ 26 जुलाई को बैठक का समय मिलने के भरोसे पर फिलहाल स्थगित कर दी गई। कल बुधवार सुबह पनबस वर्कर्ज अपने-अपने रोडवेज डिपूओं में गेट रैलियां करने के बाद दोबारा अपनी ड्यूटियों पर आ जाएंगे।
पंजाब रोडवेज पनबस/रोडवेज कंटरैक्ट वर्कर्ज यूनियन के सीनियर उपाध्यक्ष जोध सिंह ने  जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री अरूणा चौधरी के हलका दीनानगर में पंजाब प्रधान रेशम सिंह गिल के नेतृत्व में किए गए घेराव में पंजाब के 18 रोडवेज डिपूओं के करीब 5 हजार पनबस वर्करों ने हिस्सा लिया था। पिछले करीब डेढ़ दिन से चल रहा संघर्ष उस समय रंग ले आया जब डी.एस.पी दीनानगर द्वारा रोष धरने में आकर ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ 26 जुलाई 2018 को बैठक करने का भरोसा दिलाया गया। उपरांत सेंटर बॉडी के सदस्यों द्वारा फैसला लिया गया कि कल बुधवार सुबह अपने-अपने रोडवेज डिपूओं में गेट रैलियां करने के बाद हड़ताल को खोल दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस बार भी बैठक बेनतीजा रही तो 26 जुलाई के बाद इससे भी बड़े संघर्ष की घोषणा की जाएगी।