पंजाब रोडवेज़/पनबस ठेका मुलाजिमों द्वारा श्रम कानून को बचाने के लिए रोष प्रदर्शन
लुधियाना, 22 मई - (सलेमपुरी) - देश में अलग-अलग मुलाजिमों, पेंशनर्स और जनतक जत्थेबंदियों के आह्वान और दूसरे विभागों के मुलाजिमों पेंशनर्स और जनतक जत्थेबंदियों द्वारा पंजाब रोडवेज़ और पनसप के ठेका मुलाजिमों की तरफ से बस अड्डों में रोष प्रदर्शन किया गया। पंजाब रोडवेज़ /पनबस ठेका मुलाज़ीम जत्थेबंदी की तरफ से लुधियाना में किये गए रोष प्रदर्शन के दौरान मुलाजिमों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा श्रम कानून को तोड़कर कामगार /मुलाजिमों के हक छीनने की कड़े शब्दों में निषिद्धता की गई।