देश के 600 ज़िलों में स्थापित होंगे कौशल विकास केन्द्र

पटियाला, 13 अक्तूबर (आतिश गुप्ता) : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ  से देश के नौजवान को सकिलड बना कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की मुहिम के अंतर्गत आज पटियाला के कंधारी मार्किट वाई.पी.एस. रोड पटियाला में कौशल केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किया। उनके साथ नैशनल सकिलड डिवैल्पमैंट निगम के डायरैक्टर के.बी. राजिंदरन, अकाली दल के ज़िला प्रधान सुरजीत रखड़ा, शहरी प्रधान सिर हरपाल जुनेजा भी थे। इस मौके हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ  से देश के 600 ज़िलों में कौशल विकास केंद्र स्थापित किए जाने हैं, जिनमें से 480 शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब में भी 25 केंद्र स्थापित किए जाने हैं, जिनमें से 16 शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा हरियाणा में 21, हिमाचल प्रदेश में 8 और चंडीगढ़ में एक केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसका मुख्य मकसद देश के नौजवान को सकिलड बना कर आत्मनिर्भर बनाना है। हरसिमरत कौर बादल ने बताया कि प्रधानमंत्री के यत्नों की वजह से आज भारत दुनिया के सब से बड़ी यूथ सकिलड शक्ति के तौर पर उभर रहा है। उन्होंने बताया कि यह सैंटर पटियाला और आसपास के इलाके नौजवान के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। जहां नौजवान बिना किसी फिस से तकनीकी शिक्षा हासिल करके अपना भविष्य बना सकेंगे। इस मौके बिक्रम मजीठिया के ओ.एस.डी. राकेश पराशर, मंजू कुरैशी, रविंदरपाल सिंह जोनी कोहली, केंद्र के हैड गुरप्रीत सिंह, राजीव जुनेजा, गुरलाल सिंह, नरदेव आकड़ी, नवनीत वालिया, मोंटी ग्रोवर, मनमीत सिंह, राजीव गुप्ता, गगनदीप सिंह पन्नू, बब्बी खैहरा आदि विशेष तौर पर उपस्थित हैं।