मैं टोक्यो ओलम्पिक खेलना चाहती हूं : मैरीकॉम

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (वार्ता) : रिकॉर्ड छठी बार विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली लीजेंड मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने अब अपनी नजरें 2020 के टोक्यो ओलम्पिक पर टिका दी हैं। मैरीकॉम ने शनिवार को इतिहास बनाने के बाद आंखों में आंसुओं के बीच कहा, ‘मेरा वेट वर्ग 48 किग्रा है लेकिन यह वजन वर्ग ओलम्पिक में नहीं है। ओलम्पिक में खेलने के लिए मुझे 51 किग्रा में जाना पड़ेगा जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा। लेकिन अपने देशवासियों के समर्थन और प्यार से मैं 2020 के टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद रखती हूं।’ मैरी ने 2012 के लंदन ओलम्पिक में 51 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता था। 35 वर्षीय मैरी ने कहा, ‘मुझे आज भी इस बात का अ़फसोस है कि मैं 2016 के रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। लेकिन मैं अगले ओलम्पिक में खेलने की उम्मीद रखती हूं। मैं 48 किग्रा में आसानी से स्वर्ण पदक जीत सकती हूं लेकिन 51 किग्रा में यह चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि अन्य मुक्केबाजों को लम्बाई का फायदा मिलेगा।’ मणिपुर की मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं अपने सभी प्रशंसकों का धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और जो आज यहां मेरे लिए आये थे। मैं इस समय कुछ भावुक हूं। मैं अपनी साथी मुक्केबाजों का भी धन्यवाद करना चाहती हूं जिन्होंने लगातार मेरा हौसला बढ़ाया।  मेरे पास सबको स्वर्ण के सिवा देने के लिए कुछ और नहीं है।’