जापान की ई-कॉमर्स कम्पनी ने भारत में खोला रिसर्च सैंटर

बेंगलुरू, 3 दिसम्बर (एजैंसी) : जापान की ई-कॉमर्स दिग्गज राकुतेन ने सोमवार को कहा कि उसने यहां अपना भारतीय शोध और विकास (आरएंडडी) संस्थान खोला है, जहां वेयरहाउस लॉजिस्टिक एप्लिकेशंस के लिए डीप लर्निंग, कंप्यूटर विजन और रोबोटिक्स पर ध्यान दिया जाएगा। टोक्यो की इंटरनेट फर्म ने यहां एक बयान में कहा, ‘बेंगलुरू का हमारा परिचालन केंद्र राकुतेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (आरआईटी) ई-कॉमर्स के विकास को बढ़ावा देने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ रचनात्मकता और नवाचार को जोड़ेगा।’ कंपनी के बी2बी2सी प्लेटफार्म राकुतेन इचिबा जापान की सबसे बड़ी ई-साइट है और बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी ई-साइट्स में से एक है।