आयात घटने से बादाम कैलिफोर्निया-गिरी तेज़

नई दिल्ली, 6 जनवरी (एजेंसी): आयात घटने और सीजनल मांग बढ़ने से स्थानीय मेवा बाजार में गत सप्ताह बादाम कैलिफोर्निया 100 रुपए बढ़कर 18500/18600 रुपए प्रति 40 किलो पर जा पहुंचा। इसकी गिरी भी 12/15 रुपए की बढ़त लेकर 660/662 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। हाजिर माल की कमी होने और ब्याह-शादियों की मांग बढ़ने की आशा से काजू 320 नम्बर 735/740 रुपए, 240 नम्बर 800/850 रुपए, 210 नम्बर 975/980 रुपए तथा 180 नम्बर के भाव 1070/1100 रुपए प्रति किलो पर मजबूत रहे। दो, चार एवं आठ टुकड़ा काजू में भी सीजनल मांग अच्छी होने से मजबूती का रुख रहा। ग्राहकी कमजोर के बावजूद अंजीर, सक्करपारा, आबजोश, किशमिश, चिलगोजा आदि के भाव भी पूर्वस्तर पर डटे रहे। जबकि उठाव कमजोर होने से पिस्ता ईरानी 40 रुपए टूटकर 1500/1660 रुपए प्रति किलो रह गया। हैराती एवं पेशावरी पिस्ते के भाव 1480/1530 तथा 1650/1725 रुपए प्रति किलो पर स्थिर रहे। गोले के न्यूनतम समर्थन मूल्य में पिछले दिनों सरकार द्वारा काफी वृद्धि किए जाने से इसके भाव 18500/22500 रुपए प्रति क्विंटल पर तेजी की ओर अग्रसर रहे।