पंजाब सरकार ने अबतक साढ़े 4 लाख नौजवानों को दिया रोजगार - चरणजीत सिंह चन्नी

श्री मुक्तसर साहिब, 08 जनवरी - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब सरकार के मिशन 'घर-घर रोजगार' के तहत श्री मुक्तसर साहिब में स्थापित किये जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो की इमारत की शुरुआत आज पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक सिखलाई मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से की गई। इस मौके पर चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार अबतक साढ़े 4 लाख नौजवानों को रोजगार दे चुकी है और आने वाले फरवरी महीने में राज्य के सभी जिलों में रोजगार मेले लगाकर नौजवानों को और नौकरियां दी जायेगी।