पटियाला में आज कैप्टन उठवाऐंगे पंचों और सरपंचों को शपथ
पटियाला, 11 जनवरी - (अमनदीप सिंह) - ज़िला पटियाला और फ़तेहगढ़ साहिब के नये बने सरपंचों, पंचों, ब्लाक कमेटी और ज़िला परिषद सदस्यों को आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शपथ उठवाई जायेगी। इस संबंधी समागम पटियाला में हो रहा है। इस समागम को लेकर यहां तैयारियां लगभग मुकम्मल कर ली गई हैं।
#पटियाला
#आज
#कैप्टन
#पंचों
#सरपंचों
#शपथ