कुरान-ए-शरीफ बेअदबी मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को 

संगरूर, 24 जनवरी - (धीरज पशोरिया) - ढाई वर्ष पहले मलेरकोटला में धार्मिक ग्रंथ कुरान-ए-शरीफ की बेअदबी की हुई घटनाओं से संबंधी मलेरकोटला थाना में दर्ज मामले की सुनवाई धूरी अदालत से बदलकर संगरूर में जज अजय मित्तल की अदालत में शुरू हुई है, जिसकी अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी। दिल्ली से आप विधायक नरेश यादव अपने वकील नरपाल सिंह धालीवाल और तपिन्दर सिंह सोही के साथ पेश हुए जबकि मुख्य कथित दोषी विजय कुमार, गौरव खजूरिया, नंद किशोर गोल्डी अपने वकील अश्वनी चौधरी, राज कुमार गोयल, जसकरण सिंह औलख के साथ पेश हुए। अदालत ने सभी कथित दोषियों को कहा कि फरवरी को सभी को अदालत में पेश होना पड़ेगा और किसी को भी पेशी से छूट नहीं मिलेगी।