उत्पादन बढ़ने से चीनी में बिकवाली का प्रेशर बना

नई दिल्ली, 24 मार्च (एजेंसी) गत सप्ताह भी चीनी का उत्पादन भी लगातार बढ़ता गया। वहीं होली की मांग समाप्त हो जाने से चीनी में 30/40 रुपए घटाकर मिलों ने मीडियम क्वालिटी का व्यापार किया, जिसके चलते हाजिर में भी 25/30 रुपए  का मंदा आ गया। वहीं गुड़ का स्टॉक मुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में गत वर्ष की अपेक्षा ज्यादा अधिक नहीं है। नीचे वाले भावों में चालानी मांग अच्छी होने से गत एक माह के अंतराल गुड़ कोल्ड में जाने की बजाय वितरक वाली मंडियों में ज्यादा चला गया है। आलोच्य सप्ताह मुजफ्फरनगर, खतौली, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, शामली, बागपत, मोदीनगर एवं दुहाई के साथ-साथ महाराष्ट्र के क्रेशरों पर गन्ने की आवक घट गयी। वहीं चीनी मिलों में गन्ने की आपूर्ति बढ़ गयी, जिससे चीनी के उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई।