एशियन एयरगन चैंपियनशिप : मनु-सौरभ ने जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली, 27 मार्च (वार्ता) : मनु भाकर और सौरभ चौधरी की युवा भारतीय जोड़ी ने ताइपे के ताओयुआन में चल रही 12वीं एशियन एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में क्वालिफिकेशन वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ते हुये स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मनु और सौरभ के लिये लगातार दूसरे महीने यह बड़ी कामयाबी है, उन्होंने ठीक एक माह पहले आईएसएसएफ वर्ल्ड कप चरण में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता था। मनु और सौरभ ने इसी स्पर्धा में नयी दिल्ली विश्वकप में भी स्वर्ण पदक जीता था। भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में 784 का स्कोर किया था और इसी के साथ उन्होंने रूस के वितालिना बत्सारशकिना और आर्टेम चेरनोउसोव के क्वालिफिकेशन रिकार्ड को तोड़ दिया जो उन्होंने पांच दिन पहले यूरोपियन चैंपियनशिप में बनाया था। भारतीय जोड़ी ने फिर पांच टीमों के बीच हुये फाइनल में 484.8 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। स्पर्धा में अन्य भारतीय जोड़ी अनुराधा और अभिषेक वर्मा की थी जिन्होंने फाइनल्स में जगह बनाई लेकिन 372.1 के स्कोर के साथ उन्हें चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। 
 

#स्वर्ण पदक