एशिया कप के लिए आज घोषित होगी टीम इंडिया
नई दिल्ली, 19 अगस्त - आज एशिया कप टी20 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान होगा। सबसे बड़ी पहेली शुभमन गिल को लेकर है। गिल टेस्ट टीम के कप्तान हैं, लेकिन हाल फिलहाल में कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है। पिछले साल रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास के बाद यह टीम काफी बदल चुकी है और अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति हाल फिलहाल में खेलने वाली टीम को ही एशिया कप के लिए यूएई भेज सकती है।
एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा आज (मंगलवार) को होने की संभावना है। कुलदीप यादव को मौका मिलेगा या नहीं, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को लेकर भी संशय स्थिति बनी हुई है। आज जब भारत की राष्ट्रीय चयन समिति एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करेगी तो उसके किसे टीम में रखना है और किसे बाहर करना है इसे लेकर एक बड़ी चुनौती होगी। फिलहाल कुलदीप और शुभमन गिल को लेकर बड़ी चर्चा है।
इंग्लैंड दौरे ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले गिल के लिए नौ से 28 सितंबर तक होने वाले महाद्वीपीय टूर्नामेंट में खेलने वाली टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है।