फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया के चेयरमैन द्वारा गेहूं की खरीद प्रबंधों का जायज़ा

अमृतसर, 30 मार्च (अ.स.): रबी की मुख्य फसल गेहूं व भंडारण की ज़रूरतों का जायज़ा लेने के लिए फूड कार्पोरेशन  आफ इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरैक्टर डी.वी. प्रसाद द्वारा राज्य के मुख्य सचिव करन अवतार सिंह सहित खरीद से संबंधित अन्य एजैंसियों के अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक बैठक की गई जिसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विश्वजीत खन्ना, मुख्यमंत्री के प्रिंसीपल सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह, खाद्य आपूर्ति एवं लोक सम्पर्क विभाग के डायरैक्टर अनिंदता मित्रा ने शिरकत की। इस अवसर पर डी.वी. प्रसाद ने कहा कि पंजाब जोकि केन्द्रीय अन्न भंडारण में 2013-14 में 43 फीसदी का योगदान डालता था, परंतु इस समय अन्य राज्यों में गेहूं का उत्पादन भी होने के कारण पंजाब की केन्द्रीय पूल में हिस्सा 36 फीसदी पर आ गया है।  उन्होंने बताया कि गेहूं की खरीद के लिए पंजाब को 19240 करोड़ रुपए की नकद हद कज़र् (सी.सी.एल.) जारी कर दी गई है जिससे सरकार गेहूं का भुगतान साथ-साथ किसानों को कर सकेगी। उन्होंने बताया कि रबी की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी, जोकि 25 मई तक चलेगी। इस अवसर पर एफसीआई के जनरल मैनेजर अर्शदीप सिंह थिंद, वेयर हाऊस के एम.डी. अभिनव त्रिखा, डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों, पनसप के एम.डी. डा. अमरपाल सिंह,  अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास) विशेष सारंगल, डीएफसी लखविंदर सिंह आदि मौजूद थे।