दोराहा के हरप्रीत सिंह ने यूपीएससी में पंजाब भर में किया टॉप 

दोराहा, 06 अप्रैल - (मनजीत सिंह गिल) - यूपीएससी परीक्षा के घोषित नतीजों में दोराहा शहर में जन्मे नौजवान हरप्रीत सिंह पुत्र मलविन्दर सिंह ने जहां देशभर में से 19वां रैक प्राप्त किया है, वहीं इस सूची में हरप्रीत सिंह ने पंजाब भर से पहला स्थान प्राप्त कर दोराहा इलाके का नाम देशभर में रोशन किया है। दोराहा के दशमेश नगर के रहने वाले हरप्रीत सिंह के पिता मलविन्दर सिंह और उसकी माता गुरप्रीत कौर ने अपने पुत्र की इस शानदार उपलब्धि पर गर्व महसूस करते बताया कि वह पहले बीएसएफ में बतौर एसीपी सेवा निभा चुका है और पिछले साल उसने यूपीएससी की परीक्षा में 454वां स्थान हासिल कर आईटीएस विभाग में बतौर असिस्टेंट डायरैक्टर जनरल फॉरेन ट्रेड के तौर पर सेवाएं निभानी शुरू की थीं। उन्होंने बताया कि थापर कालेज पटियाला से बीटेक की शिक्षा प्राप्त करने वाले 28 वर्षीय हरप्रीत सिंह प्रत्येक काम मेहनत और लगन के साथ करता है और उसका सपना यूपीएससी की परीक्षा पास कर उच्च पद पर पहुंचना था, जिसमें वह सफल रहा है और अब वह आईएएस के तौर पर देश की सेवा करेगा।