हेलीकॉप्टर द्वारा सुनाम पहुंचा फतेहवीर का मृत शरीर
संगरूर, 11 जून - (दमनजीत सिंह) - फतेहवीर के मृत शरीर को हेलीकॉप्टर द्वारा सुनाम (भगवानपुरा) लाया जा चूका है। फतेहवीर के घर के बिल्कुल नज़दीक हेलीकॉप्टर उतारा गया है जहां से ताबूत में बंद फतेहवीर के मृत शरीर को सीधा श्मशान घाट लाये जाने संबंधी जानकारी मिल रही है।