कुछ देर में फतेहवीर को दी जायेगी अंतिम विदाई
सुनाम ऊधम सिंह वाला,11 जून - (हरचन्द सिंह भुल्लर, सरबजीत सिंह धालीवाल) - बोरवेल में गिरने के बाद मौत के मुंह में गये दो वर्षीय मासूम फतेहवीर सिंह का अंतिम संस्कार कुछ देर के बाद भगवानपुरा के समीप गांव शेरों की अनाज मंडी में बने श्मशान घाट में किया जायेगा। फतेह की मृत शरीर श्मशान घाट में पहुंच चुका है और उसे अंतिम विदाई देने के लिए यहां हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। यहां माहौल काफी गमगीन बना हुआ है।