पीएम मोदी छात्रों संग कर रहे हैं 'परीक्षा पर चर्चा'

नई दिल्ली, 07 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ संवाद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के चलते इस बार आपसे (छात्रों से) वर्चुअल मोड से बातचीत करनी पड़ रही है। छात्रों से प्रधानमंत्री ने कहा कि छात्रों को परीक्षा का डर नहीं होता। वो हर साल होती है। परीक्षा ही सब कुछ नहीं होती। असल में आसपास का माहौल स्टूडेंट्स को परेशान करता है। छात्रों के लिए दबाव का माहौल नहीं बनाना चाहिए। बच्चों को घर में तनावमुक्त माहौल में जीना चाहिए।