ब्लाक अमलोह के गांव टिब्बी में हुआ जबरदस्त धमाका
अमलोह,19 अप्रैल - (रिशू गोयल) - ब्लाक अमलोह के अधीन आते गांव टिब्बी में आज सुबह 6 बजे एक पटाखों से भरी रिक्शा रेहड़ी में जबरदस्त धमाका हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत और एक व्यक्ति झुलस गया है। वहीं मौके पर पहुंचे एसपी डी जगजीत सिंह जल्ला और डीएसपी डी रघवीर सिंह, डीएसपी अमलोह सुखविन्दर सिंह, थाना अमलोह के प्रमुख अमनदीप सिंह और अन्य टीमें मामले की जांच कर रही हैं।
#ब्लाक अमलोह
# गांव टिब्बी
#जबरदस्त धमाका