कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को अस्थायी जेलों में बंद करने का फैसला

लुधियाना, 09 मई - {परमिन्दर सिंह आहूजा} - लुधियाना पुलिस द्वारा सोमवार से कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ सख्ती के साथ निपटने का फैसला किया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को अस्थायी जेलों में बंद किया जायेगा। जानकारी के अनुसार, शहर में प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पुलिस द्वार अब सख्ती प्रयोग की जायेगी। इसलिए सरकार की तरफ से जारी किये कर्फ्यू के आदेशों की सख्ती के साथ पालना करवाई जायेगी। इस स्थिति के साथ निपटने के लिए बड़े तौर पर प्रबंध किये हैं, जिसके तहत शहर में चार अस्थायी जेल बनाईं गई हैं। प्रत्येक जेल का इंचार्ज एक एडीसीपी रैंक का अधिकारी बनाया गया है। पुलिस द्वारा आज देर रात जारी किये गए आदेशों के तहत बहादुर के रोड स्थित न्यू एसडी स्कूल इनडोर स्टेडियम पक्खोवाल रोड, गुरू नानक स्टेडियम और वाल्मीकि भवन मोतीनगर को अस्थायी जेल में तबदील किया गया है। इन जेलों के इंचार्ज एडीसीपी प्रज्ञा जैन, एडीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा, एडीसीपी समीर वर्मा और एडीसीपी मैडम रुपिन्दर कौर सरां को बनाया गया है।