पूर्व जत्थेदार के घर पर गोलियां चलाने के मामले में गैंगस्टर सोही बोपाराय काबू


अमृतसर, 04 जून - (गगनदीप शर्मा) - अमृतसर के सुल्तानविंड रोड इलाके में रहते पूर्व जथेदार ज्ञानी प्रताप सिंह के घर पर गोलियां चलाने के मामले में अमृतसर पुलिस की तरफ से गैंगस्टर बोपाराय को जिला तरनतारन के एक गांव से काबू किया गया है, जोकि जग्गू भगवानपुरिया और बोबी मल्होत्रा गैंग से संबंधित बताया जा रहा है।