धालीवाल द्वारा किसानों को पराली न जलाने के संबंध में जारी 'रेड एंट्री' वापस लेने के आदेश जारी 


चंडीगढ़, 28 नवंबर- पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों को पराली न जलाने संबंधी जारी की गई 'रेड एंट्रीज' को वापस लेने के आदेश जारी कर दिए हैं और इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 

#धालीवाल
#किसानों
# पराली
#जारी
# 'रेड एंट्री'
#वापस
#आदेश जारी